देहरादून. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, पिलखी, टिहरी गढ़वाल को 30 शैय्यायुक्त सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के रूप में उच्चीकृत करते हुए 14.83 करोड़ की धनराशि स्वीकृत किये जाने का अनुमोदन किया है.
इसके अलावा सीएम धामी ने जनपद नैनीताल के विकासखण्ड भीमताल में ग्रामीण निर्माण विभाग, प्रखण्ड नैनीताल के अनावासीय कार्यालय भवन के निर्माण के लिए 2.12 करोड़ की धनराशि स्वीकृत किये जाने का अनुमोदन प्रदान किया है.





