रूद्रपुर: व्यय प्रेक्षक टी शंकर ने मीडिया मॉनिटरिंग एव प्रमाणन समिति (एमसीएमसी) कक्ष का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होने प्रत्याशियों द्वारा सोशल मीडिया पर किये जा रहे प्रचार व प्रत्याशियों द्वारा ली गयी स्वीकृतियों की जानकारियां ली तथा पंजीकाओं का अवलोकन किया। उन्होने कहा कि मतदान दिवस अथवा पूर्व दिवस में प्रिंट मीडिया में कोई भी विज्ञापन प्रत्याशियों द्वारा प्रकाशित किया जाता है तो उसका पूर्व प्रमाणन अनिवार्य होगा। उन्होने सभी सोशल मीडिया अथवा प्रचार वाहनों पर लाउडस्पीकर, सिनेमा हाल, टेलीविजन, एफएम रेडियों पर प्रसारित समाग्री का भी पूर्व प्रमाणन अनिवार्य है। उन्होने प्रत्याशियों के विज्ञापनों एवं सोशल मीडिया पर प्रसारित समाग्री व्यय को नियमित नोडल व्यय को प्रेषित करने के निर्देश दिये।
सहायक नोडल एमसीएमसी गोविन्द बिष्ट ने बताया कि अब तक 01 सोशल मीडियां पर प्रचार समाग्री व 03 सार्वजनिक स्थलों पर ऑडियों प्रदर्शन हेतु आवेदन प्राप्त हुये थे जिसमे से 03 स्वीकृतियां समिति द्वारा जारी कर दी गयी है, एक आवेदन गुरूवार को प्राप्त हुआ है जिसकी स्वीकृति परीक्षण के उपरांत जारी कर दी जायेगी। उन्होने बताया कि प्रत्याशियों के विज्ञापन एवं सोशल एकांउट पर प्रसारित प्रचार समाग्री की व्यय रिपोर्ट दैनिक निर्धारित प्रपत्रों में नोडल व्यय व आयोग को नियमित प्रेषित की जा रही है।
निरीक्षण के दौरान नोडल व्यय डॉ0 पंकज कुमार शुक्ल, लाईजनिंग आफिसर रितेश पंत, विनय कुमार, केके शर्मा आदि मौजूद थे।