रूद्रपुर :- जिला निर्वाचन अधिकारी उदयराज सिंह ने मतदान हेतु पोलिंग पार्टियों के प्रस्थान एवं वापसी स्थल बगवाड़ा मंडी में की जा रही व्यवस्थाओं का अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया। उन्होने कहा कि 18 अप्रैल गुरूवार को जनपद की 09 विधानसभाओं में तैनात लगभग 7 हजार मतदान कर्मी बगवाड़ा मंडी से निर्वाचन सामाग्री व ईवीएम लेकर प्रस्थान करेंगी। उन्होने नोडल अधिकारी टैंट, वैरिकेटिंग को निर्देश दिये कि वे विधानसभावार कलर कोटिंग के अनुसार साईनेज लगाये ताकि मतदान कार्मिकों को अपने विधानसभा स्थल में सामाग्री लेने मेें किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। उन्होने कहा कि कलर कोटिंग के अनुसार ही सामाग्री वितरण कार्मिक भी उसी कलर का टी सर्ट पहने होगें ताकि मतदान कार्मिक अपने काउंटर को आसानी से पहचान सकें।
उन्होने कहा कि राधास्वामी सतसंग ब्यास में मतदान पार्टी के वाहनों की पार्किगं होगी तथा राधास्वामी सतसंग ब्यास स्थल से बगवाड़ा मंडी तक 10 सटल सेवा वाहन कार्मिकों को लाने व लेजाने हेतु लगायी जायेगीं। सैक्टर, जोनल मजिस्टेªट के वाहन बगवाड़ा मंडी के गेट नम्बर 01 के भीतर पार्क किये जायेगें। मतदान कार्मिकों को आवाजाही में किसी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिये साईनेज, वैरिकेटिंग के साथ ही पर्याप्त सुरक्षा कर्मी लगाये जायेगें। मतदान पार्टी के 18 अप्रेल प्रस्थान दिवस व 19 अप्रैल को मतदान दिवस को बगवाड़ा मंडी में स्वास्थ्य विभाग द्वारा मय चिकित्सक स्टांल लगाया जायेगा व मतदान कार्मिकों को नास्ता, भोजन की के लिये परेशानी न हो इसके लिये दोनो दिवस 18 व 19 अप्रैल को मतदान कार्मिकों के भोजन व्यवस्था के लिये भुगतान के आधार पर भोजन स्टांल लगाने के निर्देश उप निदेशक मंडी व जिला पूर्ति अधिकारी को दिये।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टीसी, नोडल कार्मिक मनीष कुमार, उप जिला निर्वाचन अधिकारी अशोक कुमार जोशी, अपर जिलाधिकारी नजूल पंकज उपाध्याय, सीएमओ डॉ0 मनोज शर्मा, एसपी चन्द्रशेखर घोड़के, सीओ निहारिका तोमर, एआरटीओ निखिल सहित नोडल वैरिकेटिंग आदि मौजूद थे।